सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में यहूदी समुदाय के हनुक्का उत्सव के दौरान हुई भीषण गोलीबारी को न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने आधिकारिक रूप से आतंकी हमला घोषित कर दिया है। इस हमले में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 45 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने जांच के बाद खुलासा किया है कि इस हमले के पीछे केवल दो ही हमलावर शामिल थे, जिनकी पहचान एक पिता और बेटे के रूप में हुई है। हमलावरों के नाम साजिद अकरम (50) और उनका बेटा नवीद अकरम (24) बताए गए हैं। यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों के पाकिस्तानी मूल के होने का शक है।
पुल से समुद्र तट की ओर की गई अंधाधुंध फायरिंग
पुलिस के अनुसार, दोनों हमलावरों ने एक पुल से समुद्र तट की ओर यहूदी समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर राइफलों से अंधाधुंध गोलीबारी की। इस हमले के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए।
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने साजिद अकरम को मार गिराया, जबकि नवीद अकरम गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने घटनास्थल के पास से दो विस्फोटक उपकरण भी बरामद किए हैं, जिन्हें सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया गया है।
पुलिस कमिश्नर का बयान
न्यू साउथ वेल्स पुलिस कमिश्नर मैल लैन्योन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रात भर चली जांच में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस को हमलावरों, उनके हथियारों और हमले की साजिश से जुड़े महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं।
पुलिस का कहना है कि यह हमला यहूदी-विरोधी आतंकवाद से प्रेरित था और इसे हाल के वर्षों के सबसे घातक यहूदी-विरोधी आतंकी हमलों में से एक माना जा रहा है।
मां का दावा: मेरा बेटा एक अच्छा लड़का है
हमले के बाद नवीद अकरम की मां वेरेना अकरम ने मीडिया से बातचीत में बेटे का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि ‘उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि उनका बेटा इस तरह का हमला कर सकता है। हर कोई मेरे बेटे जैसा बेटा चाहेगा। वह न शराब पीता है, न धूम्रपान करता है, न गलत संगत में रहता है। वह काम करता था, घर आता था और व्यायाम करता था।’
मां के अनुसार, हमले से कुछ घंटे पहले नवीद ने उन्हें फोन कर बताया था कि वह अपने पिता के साथ मछली पकड़ने और स्कूबा डाइविंग के लिए गया है। परिवार को यह बताया गया था कि दोनों जर्विस बे में छुट्टियां मना रहे हैं।
घर पर पुलिस छापा
हमले के बाद पुलिस ने सिडनी के बोनिरिग इलाके में आरोपियों के घर पर छापा मारा और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, छापेमारी के दौरान कुछ स्थानीय लोग जमा हो गए और पुलिस को घर में प्रवेश करने से रोकने की कोशिश की। इस दौरान एक महिला पुलिस अधिकारी के साथ धक्का-मुक्की की भी घटना सामने आई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
कट्टरपंथी नेटवर्क की जांच, आतंकी संगठनों से लिंक की आशंका
टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के एक इस्लामिक सेंटर के सोशल मीडिया पोस्ट से पता चला है कि नवीद अकरम ने 2022 में धार्मिक शिक्षा पूरी की थी। इससे देश में संभावित कट्टरपंथी नेटवर्क को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।जिस संस्थान से नवीद ने पढ़ाई की थी, उस अल-मुराद इस्लामिक इंस्टीट्यूट के प्रमुख एडम इस्माइल ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि नवीद पहले ईंट-पत्थर के काम से जुड़ा हुआ था, लेकिन कंपनी के दिवालिया होने के बाद उसकी नौकरी चली गई थी और वह पिछले कुछ हफ्तों से बेरोजगार था।
अंतरराष्ट्रीय एंगल की जांच, इजरायल भी सतर्क
इजरायली अधिकारियों ने भी इस हमले को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उनका कहना है कि यह हमला किसी विदेशी देश या अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन द्वारा प्रायोजित हो सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच एजेंसियां हिज्बुल्लाह, हमास और पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों से संभावित संबंधों की भी जांच कर रही हैं।
सिडनी आतंकी हमला: बाप-बेटे निकले हमलावर, अब तक 16 की मौत; 45 घायल; हमलावरों पर पाकिस्तानी मूल के होने का आरोप













