---Advertisement---

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीत इतिहास रचयिता टीम सीएम से मिली,हेमंत बोले..!

On: December 19, 2025 9:15 PM
---Advertisement---

रांची: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 जीत इतिहास रचयिता झारखंड क्रिकेट टीम सीएम हेमंत सोरेन से मिली। टीम के कप्तान और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ईशान किशन ने पूरी टीम के साथ विजेता ट्रॉफी सीएम को सांकेतिक रूप से सौंप जीत का जश्न मनाया। इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और झारखंड राज्य क्रिकेट संघ को बधाई और शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह जीत केवल टीम की नहीं बल्कि पूरे झारखंड की जीत है, जिस पर राज्य को गर्व है।
इस अवसर पर सीएम ने सभी खिलाड़ियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मंत्री सुदिव्य कुमार, विधायक कल्पना सोरेन और मुख्य सचिव अविनाश कुमार भी मौजूद रहे। कप्तान ईशान किशन समेत अन्य खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट के दौरान अपने अनुभव सीएम के साथ साझा किए।

झारखंड ने डोमेस्टिक क्रिकेट में रचा नया कीर्तिमान
सीएम ने कहा कि सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट जीतना झारखंड के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में एक बड़ा कीर्तिमान है। इससे राज्य में खेलों को नई पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि झारखंड के खिलाड़ी क्रिकेट के साथ हॉकी, फुटबॉल और तीरंदाजी में भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
सीएम ने कहा कि राज्य में ऐसा खेल वातावरण तैयार करना जरूरी है, जहां प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का पूरा मौका मिले। इसके लिए स्कूल और कॉलेज स्तर पर खेलों को मजबूत किया जाना चाहिए, ताकि होनहार खिलाड़ी अपना प्रदर्शन और बेहतर कर सकें।

अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण और खेल अनुभव पर चर्चा
सीएम ने कहा कि जेएससीए को खिलाड़ियों को विदेशों में खेलने और प्रशिक्षण का मौका देने की पहल करनी चाहिए। इससे खिलाड़ी अलग माहौल में खेल का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे और उनका प्रदर्शन और निखरेगा।
सीएम ने कहा कि आज क्रिकेट, हॉकी और फुटबॉल के साथ-साथ परंपरागत खेलों का दौर भी लौट रहा है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं। इससे खेलों में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए नए अवसर खुल रहे हैं।

पंचायत से राज्य स्तर तक नियमित प्रतियोगिताएं
सीएम ने कहा कि झारखंड में पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक नियमित रूप से खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होनी चाहिए। इससे नई प्रतिभाएं सामने आएंगी और राज्य एवं देश का नाम रोशन होगा।
सीएम हेमंत सोरेन ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों को हर स्तर पर सहयोग देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उनका लक्ष्य है कि झारखंड को खेलों की दुनिया में एक मजबूत और दमदार पहचान वाला राज्य बनाया जाए।

कार्यक्रम में ये थे मौजूद
इस मौके पर जेएससीए अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव, उपाध्यक्ष संजय पांडेय, सचिव सौरभ तिवारी, संयुक्त सचिव शाहबाज नदीम, एसोसिएशन के अन्य सदस्य, झारखंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ मौजूद रहे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now