---Advertisement---

इजरायल के खौफ से दमिश्क छोड़कर भागे सीरिया के राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री

On: July 18, 2025 4:04 PM
---Advertisement---

दमिश्क: सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल शरा और रक्षा मंत्री अपने परिवार सहित राजधानी दमिश्क छोड़कर भाग गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे अब तुर्की सीमा के निकट स्थित इदलीब की ओर निकल गए हैं। यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है, जब इजरायल और सीरिया के बीच तनाव अपने चरम पर है, और इजरायली मिसाइलों ने हाल ही में दमिश्क के अहम सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। 16 जुलाई को जब इजरायल ने सीरिया के रक्षा मंत्रालय और सेना मुख्यालय पर हमला किया, तब तुर्की ने राष्ट्रपति अल शरा को चेतावनी दी थी कि वे तत्काल राष्ट्रपति भवन खाली कर दें। यह सलाह संभावित टारगेट किलिंग को देखते हुए दी गई थी। विशेषज्ञों का मानना है कि यह सलाह अब हकीकत में बदल चुकी है। अल मायादीन अखबार के अनुसार, अल शरा की लोकेशन अब इदलीब के आसपास बताई जा रही है, हालांकि रक्षा मंत्री की वर्तमान स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।

अहमद अल शरा इजराइल के रडार पर हैं। इजरायल के आंतरिक सुरक्षा मंत्री ने अल शरा को हमास कमांडर की तरह मारने की घोषणा की है। इजरायल सरकार ने 16 जुलाई को अहमद अल शरा के घर के करीब एक मिसाइल अटैक भी किया था। मिडिल ईस्ट के अधिकांश देशों में मोसाद का मजबूत नेटवर्क है। यही वजह है कि इजरायल के टारगेट किलिंग से सभी देश डरते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now