---Advertisement---

T20 World Cup, BAN vs AFG: बांग्लादेश को हराकर अफगानिस्तान सेमीफाइनल में, ऑस्ट्रेलिया बाहर

On: June 25, 2024 5:36 AM
---Advertisement---

T20 World Cup, BAN vs AFG: अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मुकाबले में बड़ा कारनामा कर दिया। करीबी मुकाबले में बांग्लादेश को हराते हुए इतिहास रच दिया। अफगानिस्तान ने पहली बार किसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश दोनों बाहर हो गए हैं। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश टीम को डक वर्थ लुईस (DLS) नियम की बदौलत 8 रन से हराते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 115 रन बनाए। रहमनुल्ला गुरबाज ने 55 गेंदों में 43 रन बनाए। तो वहीं, इब्राहिम जादरान 18 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान राशिद खान ने अंत में 10 गेंदों में 19 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए रिशाद हौसेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे। सिर्फ ओपनिंग बल्लेबाज लिटन दास अंत तक अपने छोर पर अड़े रहे और नाबाद 54 रनों की पारी खेली। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए क्योंकि दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। अफगानिस्तान की ओर से कप्तान राशिद खान और नवीन उल हक ने 4-4 विकेट झटके। वहीं फजलहक फारूकी और गुलबदीन नैब एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।

अफगानिस्तान की टीम का सामना अब सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा। यह मैच 27 जून को खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार मैच सुबह 6 बजे से शुरू होगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now