---Advertisement---

T20 World Cup, IND vs AUS: शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से दी शिकस्त

On: June 24, 2024 7:11 PM
---Advertisement---

T20 World Cup, IND vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना विजयी क्रम जारी रखा है और सुपर-8 के मैच में ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हरा दिया है। टीम इंडिया ने इसी के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 205 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। 206 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवरों में 181 रन ही बना सकी और इस तरह टीम इंडिया ने सुपर-8 के तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। अगर कल अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मुकाबले में अफगानिस्तान जीत दर्ज करता है तो भारत के साथ अफगानिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा। वहीं ग्रुप 2 से साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड सेमीफाइनल का टिकट कटा चुके हैं। भारत अपना सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड से 27 जून को खेलेगा। दिलचस्प बात यह है कि अगर सेमीफाइनल बारिश के कारण रद्द होता है तो भारत अपने ग्रुप में टाॅप फिनिश करने के कारण सिंधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा।

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। भारत ने रोहित शर्मा की तूफानी पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान रोहित शर्मा ने 41 गेंद पर 92 रन की तूफानी पारी खेली। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

सूर्यकुमार यादव ने 31 और शिवम दुबे ने 28 रन बनाकर। हार्दिक पांड्या 27 रन बनाकर नाबाद रहे। विराट कोहली एक बार फिर बड़ा स्कोर करने में असफल रहे। विराट अपना खाता भी नहीं खोल पाए। जोश हेजलवुड ने उन्हें शून्य पर आउट किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस ने 2-2 विकेट लिए। जबकि जोश हेजलवुड को एक विकेट प्राप्त हुआ।

ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 43 गेंद पर 76 रन बनाए। लेकिन बढ़ते रिक्वायर्ड रन रेट के दबाव में आकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बन गए। ट्रेविस हेड ने ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और वन-डे वर्ल्ड कप फाइनल 2023 में शतक लगाकर भारत का सपना तोड़ा था। कप्तान मिचेल मार्श ने 28 गेंद पर 37 रन बनाए। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले। जबकि जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now