---Advertisement---

T20 World Cup, IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों से हराया, सेमीफाइनल के करीब पहुंची टीम इंडिया

On: June 22, 2024 6:46 PM
---Advertisement---

T20 World Cup, IND vs BAN: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 50 रनों से हरा दिया है। सुपर-8 में टीम इंडिया की यह लगातार दूसरी जीत है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने सेमीफाइनल भी अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। कल ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मुकाबले में अगर ऑस्ट्रेलिया जीत हासिल कर ले तो भारत और ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल में एंट्री हो जाएगी। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 146 रन ही बना पाई। इस हार के साथ ही बांग्लादेश का सफर समाप्त हो गया है।

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पांच विकेट पर 196 रन बनाए। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने 27 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों से नाबाद 50 रन बनाए। विराट कोहली ने 37, ऋषभ पंत ने 36, शिवम दुबे ने 34 और कप्तान रोहित शर्मा ने 23 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की तरफ से तंजीम हसन साकिब और रिशाद हुसैन ने दो-दो विकेट चटकाए। जबकि एक विकेट शाकिब अल हसन के खाते में गया। हार्दिक पंड्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने हाफ सेंचुरी के अलावा एक विकेट भी झटका।

इसके बाद गेंदबाजी में कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने घातक गेंदबाजी की। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मिलकर बांग्लादेशी टीम को 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन के स्कोर पर रोक दिया। भारत के लिए कुलदीप ने 3 विकेट जबकि जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को 2-2 सफलताएं मिली। हार्दिक पांड्या ने भी एक विकेट लिया। बांग्लादेश के कप्तान कप्‍तान नजमुल हुसैन शान्तो ने सबसे ज्‍यादा 40 रन बनाए। उनके अलावा तंजीद हसन ने 29, रिशाद हुसैन ने 24 और महमुदुल्लाह ने 13 रन बनाए। भारत अपना आखिरी सुपर-8 का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 जून को खेलेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now