---Advertisement---

T20 World Cup, IND vs ENG (Semifinal – 2): दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेंगे भारत-इंग्लैंड, किसका पलड़ा भारी? जानें मुकाबले से जुड़ी अहम बातें

On: June 27, 2024 4:48 AM
---Advertisement---

T20 World Cup, IND vs ENG (Semifinal – 2): वर्ल्डकप 2024 में आज भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा।

मैच पर बारिश का खतरा

इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, गुयाना में गुरुवार के लिए बारिश की 70 प्रतिशत संभावना है। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। अगर सेमीफाइनल बारिश के कारण रद्द हो जाता है या किसी भी कारण से कोई नतीजा नहीं निकलता है, तो सुपर 8 राउंड में अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीमें फाइनल में पहुंच जाएंगी। ऐसे में भारत टी20 विश्व कप 2024 फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा। वहीं साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। टी20 विश्वकप का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड टी20 फॉर्मेट में 23 बार एक-दूसरे से खेल चुके हैं। भारत ने 12 जीत हासिल की हैं, जबकि इंग्लैंड ने 11 मैच जीते हैं। टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ़ दो मैच जीते और दो हारे हैं।

पिच रिपोर्ट

गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच धीमी होती जाती हैं। इस पिच पर स्पिनरों का बोलबाला रहता है। साथ ही तेज गेंदबाजों को खेल की शुरुआत में कुछ मदद मिलती है। इस पिच पर औसत स्कोर 128 है। यहां अब तक 34 टी20 मैच खेले गए हैं। जिसमें से 16 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं, जबकि 14 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीतीं है।

संभावित एकादश

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव

इंग्लैंड: फिलिप साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करेन, क्रिस जॉर्डन/मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now