---Advertisement---

T20 World Cup, IND vs ENG (Semifinal – 2): टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर तीसरी बार टी20 विश्वकप के फाइनल में पहुंचा भारत

On: June 27, 2024 8:54 PM
---Advertisement---

T20 World Cup, IND vs ENG (Semifinal – 2): भारत ने गुरुवार को टी20 क्रिकेट विश्व कप के बारिश से प्रभावित दूसरे सेमीफाइनल में चैंपियन इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जिसमें उसका सामना शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा। इसके साथ ही भारतीय टीम ने इंग्लैंड से 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीम महज 103 रनों पर धराशाई हो गई।

इस तरह टीम इंडिया 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही।इससे पहले भारत टी20 वर्ल्ड कप 2014 के फाइनल में पहुंचा था लेकिन श्रीलंका के सामने हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया 2013 के बाद से कोई भी ICC खिताब नहीं जीती है। टीम इंडिया के पास ICC खिताब के सूखे को‌ खत्म करने का बेहतरीन मौका होगा।

मुकाबले की बात करें तो टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (57 रन) और सूर्यकुमार यादव (47 रन) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर 171 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाज ताश के पत्ते की तरह ढह गए। पूरी टीम 16.4 ओवरों में 103 रन पर सिमट गई। अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट झटके तो बुमराह के नाम 2 विकेट रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now