T20 World Cup, IND vs SAF (FINAL): टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल बारबाडोस के ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में 29 जून यानी आज खेला जाएगा। इसका प्रसारण रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) से होगा। दोनों टीमें इस टी20 विश्वकप में अपराजित रहीं हैं। भारतीय टीम ने जहां तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बनाई है तो वहीं दक्षिण अफ्रीका पहली बार किसी भी वर्ल्ड कप में पहुंचा है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
टी20 में दोनों टीमों के बीच 26 मैच हुए हैं जिसमें 14 में भारत को जीत मिली है तो वहीं 11 मैच दक्षिण अफ्रीका जीतने में सफल रहा है। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 6 मैच हुए हैं जिसमें 4 में भारत को जीत तो वहीं, 2 मैच साउथ अफ्रीकी टीम जीतने में सफल रही है।
पिच रिपोर्ट
केंसिंग्टन ओवल मैदान की पिच पर तेज गेंदबाजों को जहां उछाल के साथ गेंद को स्विंग कराने का भी मौका मिलता है। वहीं, मिडिल ओवर्स में स्पिनर्स को मदद मिलती है। केंसिंग्टन ओवल में बल्लेबाजों को भी मदद मिली है और उन्होंने जमकर रन बनाए हैं। कैरेबियन देशों के अन्य मैदानों के मुकाबले यहां बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं। हालांकि रन चेज करना यहां आसान नहीं होता है। फाइनल मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी की फैसला कर सकती है।
मौसम का मिजाज
29 जून को बारिश की संभावना है। वहीं रिजर्व डे वाले दिन यानी 30 जून को भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। अगर बारिश या खराब मौसम, गीले मैदान के कारण दोनों दिन मैच नहीं हो पाता है तो फिर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता भी घोषित किया जा सकता है।