---Advertisement---

T20 World Cup, IND vs SAF (FINAL): अपराजित भारत और दक्षिण अफ्रीका खिताब जीतने के लिए होंगे आमने-सामने, जानें पिच रिपोर्ट, मौसम का मिजाज, संभावित एकादश

On: June 29, 2024 4:52 AM
---Advertisement---

T20 World Cup, IND vs SAF (FINAL): टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल बारबाडोस के ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में 29 जून यानी आज खेला जाएगा। इसका प्रसारण रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) से होगा। दोनों टीमें इस टी20 विश्वकप में अपराजित रहीं हैं। भारतीय टीम ने जहां तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बनाई है तो वहीं दक्षिण अफ्रीका पहली बार किसी भी वर्ल्ड कप में पहुंचा है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

टी20 में दोनों टीमों के बीच 26 मैच हुए हैं जिसमें 14 में भारत को जीत मिली है तो वहीं 11 मैच दक्षिण अफ्रीका जीतने में सफल रहा है। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 6 मैच हुए हैं जिसमें 4 में भारत को जीत तो वहीं, 2 मैच साउथ अफ्रीकी टीम जीतने में सफल रही है।

पिच रिपोर्ट

केंसिंग्टन ओवल मैदान की पिच पर  तेज गेंदबाजों को जहां उछाल के साथ गेंद को स्विंग कराने का भी मौका मिलता है। वहीं, मिडिल ओवर्स में स्पिनर्स को मदद मिलती है। केंसिंग्टन ओवल में बल्लेबाजों को भी मदद मिली है और उन्होंने जमकर रन बनाए हैं। कैरेबियन देशों के अन्य मैदानों के मुकाबले यहां बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं। हालांकि रन चेज करना यहां आसान नहीं होता है। फाइनल मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी की फैसला कर सकती है।

मौसम का मिजाज

29 जून को बारिश की संभावना है। वहीं रिजर्व डे वाले दिन यानी 30 जून को भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। अगर बारिश या खराब मौसम, गीले मैदान के कारण दोनों दिन मैच नहीं हो पाता है तो फिर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता भी घोषित किया जा सकता है।

संभावित एकादश

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया और तबरेज शम्सी

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now