---Advertisement---

T20 World Cup, SAF vs AFG (Semifinal -1): साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, पहली बार टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में बनाई जगह, अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया

On: June 27, 2024 3:28 AM
---Advertisement---

T20 World Cup, SAF vs AFG (Semifinal -1): साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है। अफ्रीकी टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार किसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 56 रन पर ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका ने 8.5 ओवर में ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इसी के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की पहली फाइनलिस्ट टीम पर मुहर लग चुकी है। अब 29 जून को फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम का सामना भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा।

मुकाबले की बात करें तो अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की। हालांकि, उनकी बल्लेबाजी, साउथ अफ्रीका की आग उगलती गेंदबाजी के आगे ध्वस्त हो गई। सिर्फ 11.5 ओवर में ही उनकी पारी का अंत हो गया। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए सिर्फ 56 रन बनाए। सिर्फ एक बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को छू सका। साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को यान्सन और तबरेज शम्सी ने 3-3 विकेट झटके। वहीं कगिसो रबाडा और एनरिक नाॅर्खिया ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 57 रन के लक्ष्य को सिर्फ 8.5 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now