---Advertisement---

तदाशा मिश्रा झारखंड की नई डीजीपी नियुक्त, 1994 बैच की हैं आईपीएस

On: December 30, 2025 8:31 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड सरकार ने 1994 बैच की वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है। गृह विभाग की ओर से इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है। अब तक वह प्रभारी डीजीपी के रूप में अपनी सेवाएं दे रही थीं, लेकिन अब उन्हें पूर्णकालिक डीजीपी की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।


जारी अधिसूचना के अनुसार, तदाशा मिश्रा को महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक (एचओएएफ) के पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति झारखंड में पुलिस प्रमुख के चयन एवं नियुक्ति नियमावली-2025 के संशोधित प्रावधानों के तहत की गई है। इस नियमावली के तहत पहली बार राज्य में पुलिस प्रमुख की नियुक्ति की गई है।


गौरतलब है कि झारखंड सरकार ने पुलिस प्रमुख के चयन और नियुक्ति की प्रक्रिया को लेकर 8 जनवरी को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया था। उसी आदेश के आलोक में तदाशा मिश्रा के नाम पर अंतिम मुहर लगी है। नियमावली के तहत चयन समिति की अनुशंसा के बाद उन्हें डीजीपी पद के लिए चुना गया।


अब तदाशा मिश्रा अगले दो वर्षों तक झारखंड पुलिस की कमान संभालेंगी। उनके सामने राज्य में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने, संगठित अपराध, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस सुधारों को प्रभावी ढंग से लागू करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।


आईपीएस तदाशा मिश्रा एक अनुभवी और कड़े प्रशासक के रूप में जानी जाती हैं। इससे पहले वे राज्य और केंद्र में कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। तदाशा मिश्रा पुलिस के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग में विशेष सचिव के पद पर भी कार्यरत रह चुकी हैं। प्रभारी डीजीपी रहते हुए भी उन्होंने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए थे, जिनकी प्रशासनिक हलकों में सराहना हुई थी।


उनकी स्थायी नियुक्ति के बाद पुलिस महकमे में स्थिरता आने की उम्मीद जताई जा रही है। माना जा रहा है कि उनके नेतृत्व में झारखंड पुलिस को नई दिशा मिलेगी और कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now