---Advertisement---

तमाड़ विधायक ने बुंडू अनुमंडल के पदाधिकारियों के साथ किया बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

On: December 3, 2024 4:37 PM
---Advertisement---

बुंडू: अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा की अध्यक्षता में अनुमंडल क्षेत्र के जन मुद्दों को लेकर बैठक की गई। इस बैठक में बुंडू,तमाड़ सोनाहातु तथा राहे प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारियों के साथ बैठक कर जन मुद्दों को लेकर वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा ने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वाहन जांच के लिए टीम बनाकर ओवर स्पीडिंग पर रोक लगाया जाए। एनएच पर हो रहे दुर्घटनाओं पर रोक पर कार्य करें,कांची नदी ब्रिज पर वन वे पर अविलंब कार्य शुरू कराया जाय। रांची टाटा मार्ग पर बंद पड़ी लाइट को अविलंब चालू कराया जाए।


तमाड़, बुंडू, तैमारा, डोड़या मोड़ पर एक्सीडेंटल एरिया पर जीग जैग व्यवस्था किया जाए,टॉल एरिया पर एंबुलेंस की व्यवस्था सुगमता से उपलब्ध रहे,दशम फॉल में पर्यटकों के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की बात कही,सूर्य मंदिर परिसर को बेहतर बनाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।


बुंडू नगर पंचायत के प्रशासक शुभम पोद्दार को नगर क्षेत्र में लगाए गए सीसीटीवी को दुरुस्त कराने की बात कही। वहीं देवड़ी मंदिर के समीप जमीन की चिह्निकरण करने के लिए कहा गया है जहां पर्यटन विभाग की ओर से रिजॉर्ट बनाने को लेकर बात कही।तमाड़ में अंचलाधिकारी को डिग्री कॉलेज निर्माण को लेकर त्वरित कार्य कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है।


तमाड़ विधायक ने कहा कि तमाड़ को नगर पंचायत बनाने की पहल की जा रही है समय के साथ सबको आगे बढ़ाने की तैयारी है नगर से सटे ग्रामीण इलाकों को भी नगर में शामिल किया जाएगा।देवड़ी मंदिर का सौंदर्यकरण कार्य को तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।


उन्होंने तमाड़ में देवड़ी मंदिर के समीप गेस्ट हाउस निर्माण के लिए जमीन का चिह्निकरन कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
बुंडू में निजी डॉक्टरों द्वारा संचालित क्लीनिकों और दवा दुकानों के साथ समन्वय कर सप्ताह में पाली अनुसार रात्री सेवा शुरू करने, +2 विद्यालयों और महाविद्यालयों में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए विशेष कैंप लगाने और आचार संहिता के कारण रुके हुए विकास कार्यों को शीघ्र प्रगति पर लाने पर बल दिया गया और नगर क्षेत्र में अन्य बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
विधायक श्री मुंडा ने कहा कि क्षेत्र के विकास में हर संभव प्रयास किया जाएगा और जनता से जुड़े हर मुद्दे को प्राथमिकता के साथ सुलझाया जाएगा।बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने सभी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर बुंडू एसडीओ किस्टो कुमार बेसरा, बुंडू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश, जिला परिवहन पदाधिकारी, थाना प्रभारी बुंडू, नगर प्रशासक, कार्यपालक दंडाधिकारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now