---Advertisement---

तमिलनाडु: एक्टर विजय की रैली में मची भगदड़, 39 लोगों की मौत, कई घायल

On: September 28, 2025 8:09 AM
---Advertisement---

करूर (तमिलनाडु): शनिवार को एक्टर और तमिऴगगा वेठ्रिक्कड़गम (TVK) पार्टी के प्रमुख विजय की करूर में आयोजित रैली में बड़ा हादसा हो गया। रैली के दौरान अचानक भगदड़ मचने से दम घुटने और दबने की वजह 39 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, इनमें आठ बच्चे और 16 से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं। सीए एमके स्टालिन ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एक लाख रुपये देने की बात कही गई। स्टालिन ने स्थिति की समीक्षा के लिए सचिवालय में राज्य के शीर्ष अधिकारियों की बैठक बुलाई। उन्होंने इस घटना की जांच के लिए न्यायमूर्ति अरुणा जगदीशन के नेतृत्व में एक जांच आयोग के गठन की भी घोषणा की है।

अधिकारियों के अनुसार, भगदड़ शाम करीब साढ़े सात बजे उस समय मची जब विजय अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कई लोग बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। विजय की पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने जब लोगों को बेहोश होते और गिरते देखकर शोर मचाया तब उन्होंने अपनी रैली रोक दी। इसी दौरान भगदड़ का शिकार होकर कुछ लोग दब गए। उन्होंने लोगों से एंबुलेंस और राहत वाहनों के लिए रास्ता खाली करने को कहा, ताकि घायलों को तुरंत नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया जा सके।

इस घटना ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है। रैली में आए लोगों में दहशत और शोक का माहौल है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें