पलामू: पलामू में मोहर्रम के ताजिया के दौरान राष्ट्रीय ध्वज के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ का वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए 13 लोगों के खिलाफ नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
बताया जाता है कि शुक्रवार को चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर, कंकारी से निकाले गए मुहर्रम जुलूस के दौरान राष्ट्रध्वज के स्वरूप के साथ छेड़छाड़ कर उसे लहराते वीडियो एवं फोटो वायरल हुआ था। पुलिस ने संज्ञान लेते हुए छानबीन करते हुए 13 लोग पर नामजद एवं आधा दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंध में शुक्रवार को मुहर्रम के जुलूस के दौरान एक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन और पुलिस मामले की जांच कर रही थी. जांच के बाद दंडाधिकारी के आवेदन के आधार पर पलामू के चैनपुर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. मुहर्रम के गुजर जाने के बाद दंडाधिकारी ने मामला दर्ज कराया है।
चैनपुर थाना प्रभारी रुपेश कुमार दुबे ने बताया कि एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।पुलिस ने घटना से जुड़े हुए वीडियो और फोटो को सीज किया है।सभी आरोपी फरार हैं।पुलिस इलाके में नजर बनाए हुए है।