---Advertisement---

जमशेदपुर:परसुडीह निवासी टाटा मोटर्स बाई सिक्स कर्मी पी मार्डी की मौत, परिजनों की 30 लाख मुआवजे की मांग

On: April 22, 2025 1:10 PM
---Advertisement---

आश्रित को नौकरी व मुआवजा न मिलने पर अंतिम संस्कार न करने की धमकी

झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता पलटन मुर्मू बोले मांगे न करने पर गेट जाम

जमशेदपुर :परसुडीह प्रधान टोला निवासी टाटा मोटर्स के बाई सिक्स कर्मी पी मार्डी की कंपनी में काम के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गई और उन्हें टेल्को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत इलाज के दौरान हो गई। जिसके कारण मृतक के परिजनों में भारी आक्रोश है। परिजनों ने कंपनी से 30 लाख रुपए मुआवजे के मांग की है।

बताया जा रहा है कि रोज की तरह वह 19 अप्रैल को भी कंपनी गए थे अचानक तबियत बिगड़ी और उन्हें टेल्को अस्पताल में भर्ती कराया गया इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पी मार्डी तीन भाइयों में मंझले थे। उनके घर में वही अकेले कमाने वाले थे। 10 लोगों के पालन पोषण का भार उन पर था। इसलिए परिजन जोर दे रहे हैं कि उनके एक आश्रित को नौकरी दी जाए और 30 लाख रुपया मुआवजा दिया जाए।

परिजनों का कहना है कि प्रबंध उनसे वार्ता कर रहा है। अगर प्रबंधन उनकी मांग नहीं मानता तो वह आंदोलन करेंगे। झामुमो नेता पलटन मुर्मू का कहना है कि मांग नहीं माने जाने पर टाटा मोटर्स का गेट जाम किया जाएगा। जब तक उन्हें मुआवजा और आश्रित को नौकरी का ऐलान नहीं किया जाता। तब तक पी मार्डी का अंतिम संस्कार नहीं होगा।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now