जमशेदपुर: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर गुरमीत सिंह लखन पाल को बर्मामाइन्स गुरुद्वारा साहिब में वाइस प्रेसिडेंट बनाए जाने पर टाटा मोटर्स के प्लांट वन यूनियन ऑफिस में प्लांट वन के ऑफिस बीयर्स और कमेटी मेंबरों के द्वारा अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्लांट वन यूनियन के ऑफिस बीयर्स श्री अजयभगत, श्री लाल बाबू प्रसाद, कमेटी मेंबर अली राजा, प्रफुल्ल सिंह, सुबोध कुमार सिंह, विश्वजीत सिंह, मुरली मौर्य, राजीव श्रीवास्तव, नाईक मोहम्मद, पुष्पेंद्र मिश्रा, शंभू प्रसाद, आनंद, संजीव कुमार दास मौजूद थे। इस कार्यक्रम का समापन कमेटी मेंबर श्री प्रशांत मिश्रा जी ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।