---Advertisement---

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का चुनाव 26 नवंबर को, सीसीटीवी की निगरानी में

On: November 17, 2024 11:35 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर : मान्यता प्राप्त टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का आम चुनाव 26 नवंबर को होगी.26 नवंबर को ही वोटो की गिनती हो जाएगी और नवनिर्वाचित कमेटी के सदस्यों की प्रथम बैठक, को- ऑप्शन का चुनाव और पदाधिकारियों का चुनाव भी होगा.

इस संदर्भ में चुनाव पदाधिकारी चिदानंद खंड द्वारा प्रेस विज्ञाप्ति जारी की गयी है. 26 नवंबर मंगलवार को तीन वर्ष की अवधि के लिए चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है. चुनाव कार्यक्रम सुबह 8 बजे से संध्या 5 बजे तक कराया जायेगा.

इस संदर्भ में चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव डिवीजन वाइज गुप्त मतदान द्वारा यूनियन के निबंधित चुनाव नियमावली के तहत निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जायेगा. चुनाव सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में करायी जायेगी.

उन्होंने बताया कि 19 नवंबर को चुनाव नियमावली जारी कर दी जायेगी. वहीं 20 नवंबर को फाइनल लिस्ट जारी की जायेगी. (नीचे भी पढ़ें)

इसी के साथ इस दिन वोटर लिस्ट का भी प्रकाशन होगा. वोटर लिस्ट पर अगर किसी को दावा या प्रति दावा करना तो वह 20 नवंबर तक कर सकते है.नवंबर को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन व नामांकन पत्र का वितरण होगा. 22 नवंबर को नामांकन पत्र जमा करने की तिथि व नामांकन पत्र के सूची का प्रकाशन किया जायेगा. इसके साथ ही 23 नवंबर को नामांकन पत्र की जांच की जायेगी और जांच के वैध अम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की जायेगी. 25 नवंबर को उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे और इसके पश्चात फाइनल लिस्ट जारी की जायेगी. वहीं उम्मीदवारों को मतदान पत्र के नमूने का भी प्रकाशन कर दिया जायेगा.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now