---Advertisement---

मीडिया कप क्रिकेट में टाटा स्टील काॅरपोरेट एकादश 24 रन से जीता

On: February 20, 2025 3:51 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: कीनन स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए एक मैत्री मैच में टाटा स्टील काॅरपोरेट एकादश ने प्रेस क्लब आफ जमशेदपुर एकादश को 24 रन से हरा दिया।

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टाटा स्टील काॅरपोरेट एकादश ने 20 ओवर में सात विकेट पर 179 रनों का योग खड़ा किया। अमर ने 33 गेंदो पर 51 रन और पाला ने 28 गेंदों पर 51 रन बनाए। बुलंद इकबाल ने 36 रन खर्च कर तीन विकेट िलए। लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रेस क्लब आॅफ जमशेदपुर एकादश की टीम सात विकेट पर 155 रन ही बना सकी। कप्तान निसार अहमद ने 50 गेंदो पर 66 रनों की पारी खेली। बाबू वसीम ने 18 गेंदो पर 23 रन जोड़े। टाटा स्टील काॅरपोरेट एकादश की अोर अमर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर पांच विकेट लिए। आज के मैच में टाटा स्टील काॅरपोरेट एकादश की ओर से टाटा स्टील यूएसआईएल के एमडी ऋतुराज सिन्हा, मुकुल चौधरी , डॉ आसिफ, राजेश राजन ने खास तौर से हिस्सा लिया या। मैच के दौरान टाटा खेल विभाग के हेड विभूति अडेसरा, डाॅ हसन इमाम मलिक का खिलाड़ियों को परिचय कराया गया।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now