---Advertisement---

टाटा जू की मादा भालू ज्योति की मौत, 15 दिनों से थी बीमार

On: June 27, 2025 8:56 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क (ZOO) में मौजूद 3 भालुओं में से एकमात्र मादा भालू ज्योति अब इस दुनियां में नहीं रही। फेफड़े की बीमारी के कारण महज 18 महीने की मादा भालू ज्योति की मौत हो गयी है। ज्योति को रांची के बाबा फूड्स प्रोडक्ट्स ने गोद ले रखा था। जू प्रबंधन के अनुसार 23 जून की शाम 4 बजे ज्योति की मौत हो गयी। जिसके बाद वन विभाग और जिला पशु पालन विभाग की मौजूदगी में मादा भालू का डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया। इसमें उसकी फेफड़ों में मौजूद बीमारी की पुष्टि हुई है। इधर, मादा भालू की मौत की दुखद घटना के बाद से जू प्रबंधन में शोक का माहौल है।

इस संबंध में टाटा जू के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. नईम अख्तर ने बताया कि मादा भालू पिछले 15 दिनों से बीमार थी। इस कारण से वह ठीक से खाना भी नहीं खा रही थी। लेकिन, वह बीच-बीच में रेस्पॉन्ड कर रही थी। भालू के बीमार होने पर जू के एडवाइजरी कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर नवीन कुमार से कंसल्ट किया गया। इसके बाद आगरा के डॉक्टर इलइ राजा और बेंगलुरु के डॉक्टर अरुण शाह के अलावा जू में मौजूद चिकित्सकों की टीम से भी सलाह ली गई। जिसके आधार पर भालू को स्लाइन थेरेपी दी जा रही थी। साथ ही भालू का ब्लड टेस्ट भी कराया गया था, जिसमें सब कुछ नॉर्मल था। लेकिन, बावजूद इसके 23 जून को मादा भालू ज्योति की मौत हो गयी। उन्होंने आगे बताया कि मादा भालू को एडॉप्ट करने वाले रांची के बाबा फूड प्रोडक्ट्स को इस बाबत जानकारी दे दी गयी है, अब उन्हें ज्योति की जगह में दूसरे जानवर को गोद दे दिया जायेगा। इसकी प्रक्रिया की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now