---Advertisement---

टाटानगर:अजीबोगरीब घटना मालगाड़ी पर चढ़ा और हाई टेंशन तार की चपेट में ब्लास्ट और झुलसा,गंभीर

On: April 4, 2025 8:25 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर : टाटानगर प्लेटफार्म पर गुरुवार की रात एक अजीबोगरीब घटना घटने की खबर है। जहां एक कथित चोर चोरी की घटना को अंजाम दिया लेकिन यात्रियों को पता चल गया और यात्रियों ने उसे खदेड़ा और वह प्लेटफार्म पर खड़ी एक मालगाड़ी के डिब्बे पर चढ़ गया। इस दौरान वह हाई टेंशन टारगेट चपेट में आ गया और एक ब्लास्ट हुआ और वह बुरी तरह झुलस गया। बताया जा रहा है कि वह करीब 60 से 70% जल चुका है। जिसे इलाज के लिए पहले रेलवे अस्पताल भेजा गया फिर वहां से स्थिति नाजुक देख एमजीएम भेज दिया गया है।


बताया जा रहा है कि उसके ट्रेन के ऊपर चढ़ते देख स्टेशन में मौजूद यात्रियों ने उसे आवाज देकर उतर जाने को कहा लेकिन वह उनकी बातों अनसुना कर बार-बार हाई टेंशन तार को छूने का प्रयास कर रहा था, लेकिन जैसे ही तार को छुआ देखते-देखते जोरदार धमाके के साथ वह जलने लगा।इसी बीच स्टेशन में मौजूद जीआरपीएफ पुलिस पहुंची और काफी मशक्कत के बाद जलते हुए उस युवक को ट्रेन के ऊपर से नीचे उतारा और बुरी तरह से झुलसे युवक को पहले रेलवे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी गंभीर स्थिति की को देखते हुए उसे एमजीएम अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज किया जा रहा है लेकिन उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

वहीं रेलवे विभाग के अधिकारी ने बताया कि वह युवा नशे का आदी है और वह एक दूसरे ट्रेन से जमशेदपुर पहुंचा था और उसके बारे में जानकारी मिली कि वह जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत रोड नंबर 2 का रहनेवाला सोनू पात्रों और पिता का नाम महेंद्र पात्रो है। संभावना जताई जा रही है कि वह जिस ट्रेन से आ रहा था उस में चोरी घटना को अंजाम देने के कारण यात्रियों के द्वारा उसे खदेड़ा जा रहा था इसी बीच वह घबराकर मालगाड़ी ट्रेन को ऊपर चढ़ गया जिसमें यह हादसा हुआ है। फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है और पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now