---Advertisement---

टाटानगर:स्टेशन पार्सल साइडिंग नशेड़ियों का अड्डा,पार्किंग में मारपीट, यात्री खौफ में,रेल प्रशासन पर सवाल

On: March 31, 2025 6:15 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन रेलवे पार्सल साइडिंग एरिया नशेड़ियों के लिए स्वर्ग बना हुआ है। जहां दिन रात नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है। आए दिन यहां पर मारपीट की घटना घटती रहती है और रात के अंधेरे में तो हद ही हो जाती है।सादे लिबास में नशे में धूत मौजूद लोगों के द्वारा यात्रियों के साथ-सा सब्जी लेकर आने वाली आदिवासी ग्रामीण महिलाओं व्यक्तियों से खुलेआम वसूली का खेल जारी है। इस संदर्भ में चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक से शिकायत भी की गई थी इसके बावजूद रेल सुरक्षा बल की संलिप्तता के साथ‌ धड़ल्ले से चल रहा है। आम यात्री भी बदसलूकी का शिकार हो रहे हैं। आधिकारिक सुरक्षा में तैनात जवान वहां से गायब रहते हैं।यहां एआरएमई स्पेशल खड़ी होती है। ये अड्डेबाज कभी भी इससे छेड़छाड़ कर सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार छेड़छाड़ होती भी है पार्सल में अवैध कार्य सर्वविदित हैं, लेकिन पार्किंग से अवैध कार्यों को बढ़ावा मिल रहा है, सूत्र इससे भी इनकार नहीं करते। कई बार पार्किंग में मारपीट की घटना में ठेकेदार पीटा चुका है।

रेल थाना में दर्ज खाता बही इसके गवाह हैं।उस समय पार्सल साइडिंग में मौजूद आरपीएफ जवान भी पार्किंग कर्मियों के आगे मूकदर्शक हैं और अपनी खाकी को दाग लगाने में व्यस्त हैं।स्क्रैप का खेल, मुर्गा, गुटखा, लाहा, आदि लदान कार्य, टेंडर नियम की अनदेखी, व्याप्त अवैध कार्य सबकुछ जवानों की संरक्षण में चल रहा है। हाल ही में टाटानगर रेलवे साइड में एक रेल कर्मचारियों चोरों ने हमला कर दिया था लेकिन उसके हो हल्ला करने पर उसकी जान बच गई थी उसके सहकर्मी आ गए थे उसके बाद चोर फरार हो गए।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now