ख़बर को शेयर करें।

मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मुहर्रम त्यौहार को लेकर जुलूस निकाला गया। जुलूस में गाजे बाजे एवं इस्लामी झंडा तथा परंपरागत हथियारों से लैस होकर जुलूस निकाला गया था। इस दौरान लोगों ने कई तरह का करतब भी दिखाएं और प्रशासन द्वारा निर्धारित किये गए रूट से ही जुलूस निकालकर मिलनी एवं अपने क्षेत्रीय कर्बला पर पहलाम किया गया।


इसके पूर्व जोगीवीर,भुसुआ,बकोइया आदि गांवों से सीपड़ व ताजिया एवं इस्लामी झंडों के साथ लोगों ने मझिआंव मस्जिद के समीप इलाकाई मिलनी किया। जबकि दूसरी ओर सकरकोनी, चंदना एवं करमडीह से भी जुलूस निकाला गया। जो  मुख्य बाजार स्थित तीन मुहान चौक पर मिलनी के साथ ब्लॉक रोड स्थित कर्बला पहुंचकर पहलाम किया गया। जुलूस के दौरान जोगीविर की ताजीया शहर में आकर्षण का केंद्र बना बना रहा। इसके बाद मझिआंव बस स्टैंड से सभी गांवों का संयुक्त जुलूस परंपरागत हथियारों के साथ हाय हुसैन के नारों के साथ मातम करते हुए पूरे शहर यानी बाजार पथ,एवं ब्लॉक मोड़ होते हुए शिव मंदिर तालाब के सामने स्थित कर्बला में पहलाम किया गया। इस दौरान जुलूस में शामिल लोग हाथों में इस्लामी झंडा लिए या हुसैन या अली के नारे लगा रहे थे।


क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहा पर दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी शंभू राम , वीडियो सतीश भगत एवं सीआई सुधांशु पाठक दल बल के साथ पैनी नजर बनाए हुए थे।साथ ही मझिआंव थाना प्रभारी आकाश कुमार एसआई चंदन प्रधान, नसीम अंसारी, संजय मुंडा एवं आलोक कुमार दलबल के साथ मुस्तैज दिखे गये।  इधर जुलूस के दिन अधिकांश बाजार के व्यवसाईयों ने अपनी प्रतिष्ठानों को बंद रखा। एसबीआई शाखा के निकट इस्लामी कमेटी के द्वारा जलपान की प्रबंध किए गए थे। इस मौके पर नपं क्षेत्र के कार्यवाहक नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी एवं वार्ड पार्षद पार्वती कुंवर व अन्य गण मान्य लोग उपस्थित थे। इधर आकर्षक ताजिया को लेकर लोगों ने जोगीवीर इस्लामी कमेटी को बधाई दी है।

वहीं बरडीहा प्रखंड में दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी विजय राम के देखरेख में बरडीहा थाना प्रभारी अवधेश कुमार यादव दलबल के साथ मौजूद थे। वही पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर गस्त करते नजर आये। समाचार लिखे जाने तक जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए अंतिम चरण में था।