पंपापुर इंटर महाविद्यालय के प्राचार्य व प्रबंधन समिति पर शिक्षकों ने अनुदान राशि का गबन करने के लगाया आरोप
पालकोट (गुमला): प्राचार्य मनोज कुमार जायसवाल महाविद्यालय सचिव और शिक्षक प्रतिनिधि चुनीलाल भगत पर पूर्व में अस्थायी मानदेय शिक्षक आभाष बड़ाइक, अजय बड़ाइक, पोलिना एभा कुजूर के द्वारा आरोप लगाया गया है। प्राचार्य ने कहा कि यह सरासर बे-बुनियाद और झूठा है।
- Advertisement -