ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा :- सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्थानीय जीएन कॉन्वेंट (10+2)स्कूल की छात्रा सोनाली कुमारी ने जेईई एडवांस की परीक्षा में अपना 6954 वां स्थान लाकर सफलता का परचम लहराया है।

सोनाली कुमारी पिता प्रवीण दुबे, माता ज्योति देवी सहिजना की पुत्री है।वह शुरू से ही मेधावी और कुशाग्र बुद्धि की छात्रा रही है,जिसने कठोर परिश्रम एवं लगन से यह सफलता अर्जित की है। वह जीएन कॉन्वेंट स्कूल में सत्र 2021-2023 की इंटर मैथ साइंस की विद्यार्थी रही है। उन्होंने 99.1186% लाकर आई आई टी के लिए चयनित हुई हैं। इंटर साइंस की परीक्षा में भी उसने 92 % से अधिक अंक लेकर सफलता अर्जित की है। उसने अपने मामा के मार्गदर्शन माता पिता और अपने गुरुजनों के आशीर्वाद से यह मुकाम पाई है।

स्कूल के निदेशक मदन केशरी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी।उन्होंने कहा कि बच्चों को सोनाली से प्रेरणा लेनी चाहिए जिसने बिना कोचिंग एवं टयूशन के स्वाध्याय के बल पर सफलता हासिल की। वहीं स्कूल की स्टूडेंट के सफल होने पर सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों में खुशी और गर्व महसूस कर रहे हैं। सभी ने अपनी ओर से शुभकामनाएं और बधाई दी।