गुमला (मुरकुंडा): गुमला सदर थाना क्षेत्र के मुरकुंडा स्थित ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर शिक्षा, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य करता रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत कर शिक्षकों का अभिनंदन करते हुए की। इसके बाद अतिथि शिक्षकों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीत और नृत्य ने उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया।
सेवानिवृत्त शिक्षक श्यामधन साहू ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालयों में संस्कार का भाव जगाना आवश्यक है क्योंकि आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं। उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य अजय उरांव को अपना शिष्य बताते हुए कहा कि मुझे गर्व है कि आज मेरे पढ़ाए हुए छात्र इस विद्यालय का सफल नेतृत्व कर रहे हैं।
वहीं, सेवानिवृत्त शिक्षक झाड़ी भगत ने कहा – “शिक्षा एक अमूल्य धन है जिसे कोई भी न तो छीन सकता है और न ही चोरी कर सकता है। प्रत्येक विद्यार्थी को इस अमूल्य धरोहर को अर्जित करना चाहिए।”
विद्यालय के प्राचार्य अजय उरांव ने कहा कि शिक्षक दिवस शिक्षकों के सम्मान का दिवस है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपनी इच्छा व्यक्त की थी कि उनके जन्मदिन को शिक्षकों के सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाए। तभी से पूरे भारत में यह दिवस मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर मुरकुंडा मध्य विद्यालय और उच्च विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया, ताकि बच्चों को उनसे प्रेरणा मिल सके और गुरुजनों के प्रति आदर-सम्मान की भावना जागृत रहे।
ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल मुरकुंडा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक की शिक्षा प्रदान करता है। विद्यालय में 12 अनुभवी और प्रशिक्षित शिक्षक कार्यरत हैं, जो मुरकुंडा पंचायत क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और संस्कार के लिए समर्पित हैं।
आज के इस कार्यक्रम में शिक्षक जयदीप कुजूर, रमेश उरांव, बलिंद्र उरांव, लक्ष्मण कुजूर, निरंजना मिंज, सरिता कुमारी, जीता देवी, सरिता देवी, रश्मि एक्का समेत सैकड़ों अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल मुरकुंडा में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

