मेराल (गढ़वा): बंका रोड पर स्थित एसजीएन मॉडर्न किंडर गार्टन विद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत महान दार्शनिक एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर की गई। इसके बाद उनके योगदान, त्याग और आदर्श जीवन पर प्रकाश डाला गया।

विद्यालय के निदेशक धर्मेंद्र देव ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. राधाकृष्णन आदर्श जीवन और उच्च मूल्यों के कारण सर्वोच्च पद पर आसीन हुए और सभी के प्रिय एवं प्रेरणा स्रोत बने। उनके जन्मदिन पर शिक्षकों को उनके अमूल्य योगदान और राष्ट्र निर्माण में निभाई गई भूमिका के लिए सम्मानित करना प्रत्येक छात्र और समाज का कर्तव्य है।
उन्होंने आगे कहा कि शिक्षक बच्चों को सही मार्गदर्शन देकर ज्ञान, संस्कार, चिंतन क्षमता और रचनात्मकता का विकास करते हैं, जो जीवन में सफलता की कुंजी है।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक – करण कुमार कौशल, रामाशीष राम, संजय कुमार गुप्ता, संजय ठाकुर, पूजा कुमारी, आकाशदीप, दुर्गेश राम, पंकज कुमार चौधरी, पिंकी कुमारी, सिमरन कुमारी, राहुल कुमार सहित विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।