रांची: धुर्वा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री ललन कुमार ने महान शिक्षाविद, दार्शनिक एवं भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
आचार्य श्री प्रदीप चौधरी ने गुरु-शिष्य संबंधों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु ही शिष्य का सच्चा मार्गदर्शक होता है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
अंत में प्राचार्य श्री ललन कुमार ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्यगण एवं भैया-बहन उपस्थित रहे।