---Advertisement---

शिक्षक दिवस: सामाजिक संस्था सारथी का पहला रक्तदान शिविर, 70 यूनिट रक्त संग्रह

On: September 5, 2023 4:19 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: सामाजिक संस्था “सारथी” के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर टेल्को रीक्रिएशन क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें कुल 70 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।

शिविर का उद्घाटन वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन, झारखंड के संस्थापक सुनील मुखर्जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर उन्होंने “सारथी” के प्रथम रक्तदान शिविर की सफलता के लिए बधाई दिया और कहा कि “सारथी” आने वाले दिनों में ऐसे ही समाज को सही दिशा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

इस अवसर पर टिमकेन वर्कर्स यूनियन के महासचिव विजय यादव, नंद परिवार के महासचिव महेंद्र यादव, तहरिके अदब कमेटी के संस्थापक इम्तियाज अहमद, समाजसेवी राज किशोर आदि ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। शिविर के सफल आयोजन में श्रीराम सिंह, जितेंद्र सिंह, गणपति राजू, नरेन्द्र कुमार, अखिलेश कुमार, अजय, भोला यादव की अहम भूमिका रही।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now