Team India ODI Squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक बार फिर शामिल किया गया है, जबकि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वहीं श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है।
इससे पहले बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए टी20 टीम और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी भारतीय टीम की घोषणा की थी। अब वनडे टीम के ऐलान के साथ ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस लंबे दौरे की तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई है।
भारत की वनडे टीम इस प्रकार है
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा।
टीम चयन में अनुभव और युवा जोश का अच्छा संतुलन देखने को मिला है। एक ओर जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज मौजूद हैं, वहीं यशस्वी जायसवाल, नितीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा जैसे युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है।
11 जनवरी से शुरू होगा सीरीज का रोमांच
न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर कुल तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलेगी। दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी, जिसका पहला मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद आखिरी वनडे मैच 18 जनवरी को आयोजित होगा।
वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद दोनों टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने होंगी। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 21 जनवरी को खेला जाएगा, जबकि आखिरी और निर्णायक मुकाबला 31 जनवरी को होगा।
इस तरह भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह पूरा द्विपक्षीय सीरीज 11 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेगा। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह महीना रोमांच से भरपूर रहने वाला है, जहां टीम इंडिया अपने घरेलू मैदान पर मजबूत न्यूजीलैंड टीम को कड़ी टक्कर देने उतरेगी।














