---Advertisement---

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 133 रनों से हराया, टी20 सीरीज 3-0 से जीतकर किया क्लीन स्वीप

On: October 12, 2024 5:35 PM
---Advertisement---

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज को टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप कर दिया है। हैदराबाद में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 133 रन से हराकर सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। वर्ल्ड चैंपियन भारत ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की खतरनाक अंदाज में धुलाई करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 297 रन का स्कोर बना डाला। इसके बाद बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 20 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन ही बना सकी और मैच को टीम इंडिया ने 133 रन से जीत लिया।

तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहला विकेट (अभिषेक शर्मा) 23 रन के स्कोर पर गिर गया, इसके बाद संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर दी। जहां संजू के 47 गेंद में 11 चौके और 8 छक्कों से 111 रन की पारी और कप्तान सूर्या की 35 गेंद में 75 रन की पारी के दम पर पहाड़ जैसे स्कोर की नींव रख दी। आखिरी ओवर्स में हार्दिक पंड्या और रियान पराग ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। जहां हार्दिक की 18 गेंद में 47 रन और पराग की 13 गेंद में 34 रन की पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 297 रनों का स्कोर खड़ा किया।

298 के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश टीम के लिए लिटन दास ने 25 गेंद में 42 और तौहिद ह्दोय ने 42 गेंद में नाबाद 63 रन की पारी खेली। इनके अलावा कोई बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर सका और बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन ही बना सकी। भारत ने इसके साथ ही मैच को 133 रन से अपने नाम किया। टीम इंडिया के लिए रवि बिश्नोई ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now