Rohit Sharma: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया हाई-वोल्टेज मुकाबला में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को मात्र 6 रन से हराकर 119 रन के छोटे स्कोर का शानदार बचाव किया था। हाल ही में वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने उस मैच से जुड़ी कुछ अहम बातें साझा की हैं। रोहित ने खुलासा किया कि इस बड़े मुकाबले से पहले सुरक्षा को लेकर एक ‘थ्रेट’, यानी धमकी की जानकारी दी गई थी, जिसकी वजह से भारतीय टीम को मुकाबले से 2 दिन पहले ही होटल से बाहर निकलने की इजाज़त नहीं थी। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी होटल में ही रह रहे थे, वहीं खाना ऑर्डर कर रहे थे और होटल में भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के फैंस की भीड़ इतनी थी कि चलना तक मुश्किल हो गया था। रोहित ने जियोहॉटस्टार से बातचीत में कहा, इंडिया-पाकिस्तान मैच से दो दिन पहले हमें बताया गया कि कुछ गड़बड़ है, एक तरह का थ्रेट मिला था। हमें होटल से बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी। माहौल तभी से बनना शुरू हो गया था।
रोहित ने इस दौरान प्रशंसकों के उत्साह को भी याद किया और कहा यह पहली बार नहीं है जब भारत-पाकिस्तान मैच से पहले तनाव की खबरें सामने आई हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर रोहित ने कहा ‘मैंने भारत और पाकिस्तान के कई मैच में हिस्सा लिया है। मुझे याद नहीं है लेकिन मैच से पहले की एनर्जी और एहसास सच में काफी अलग रहता है। इसकी तुलना भी नहीं की जा सकती।’ इस मैच में ऋषभ पंत ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 42 रन बनाए थे जिसकी वजह से पाकिस्तान को 120 रन का लक्ष्य मिला था। रोहित ने पंत की बल्लेबाजी की तारीफ की और बताया कि ये 42 रन टीम के लिए बहुत ही अहम थे। वैसे देखा जाए तो दोनों देशों के बीच क्रिकेट हमेशा से ही भावनाओं और जुनून का प्रतीक रहा है। खिलाड़ियों ने इस दबाव को सकारात्मक ऊर्जा में बदला और मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया।