---Advertisement---

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, विदेश मंत्रालय ने सुरक्षा कारणों का दिया हवाला

On: November 29, 2024 1:36 PM
---Advertisement---

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) की मीटिंग में फैसला लिया गया है कि टीम इंडिया को पाकिस्तान ना भेजा जाए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान में सुरक्षा संबंधी चिंताएं हैं और इसलिए इसकी संभावना नहीं है कि टीम वहां जाएगी। अब इस बयान से तय हो गया है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी।

वहीं अगले साल फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में आयोजित होगी या नहीं, इसका फैसला कल होगा। इसके लिए दुबई में ICC ने सभी बोर्ड मेंबर्स की मीटिंग बुलाई थी, लेकिन फैसला नहीं निकल पाने के कारण मीटिंग को पोस्टपोन कर दिया। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब ये बैठक शानिवार यानि कल होगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now