IND vs WI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए शुभमन गिल के नेतृत्व वाली टीम में 15 खिलाड़ियों को चुना गया है। यह सीरीज अक्टूबर के पहले हफ्ते से शुरू होगी। अहम बात यह है कि टीम में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है, जबकि कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
जडेजा बने उपकप्तान, पंत की गैरहाज़िरी में बड़ी ज़िम्मेदारी
ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को टेस्ट टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। ऋषभ पंत की चोट की वजह से यह जिम्मेदारी जडेजा के कंधों पर डाली गई है। जडेजा की फिटनेस को लेकर पहले कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब साफ हो गया है कि वे इस सीरीज में खेलते नज़र आएंगे।
नए चेहरों को मौका, अय्यर बाहर
इस सीरीज के लिए विकेटकीपर एन. जगदीशन को विकल्प खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है। वहीं, युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को भी पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है।
दूसरी ओर, श्रेयस अय्यर को टीम में नहीं चुना गया है। अय्यर ने BCCI को अपनी पीठ की समस्या के बारे में सूचित किया था। इसके अलावा ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और बल्लेबाज करुण नायर भी इस बार चयनकर्ताओं की योजनाओं से बाहर रहे।
भारत की टेस्ट टीम
शुभमन गिल (कप्तान)
यशस्वी जायसवाल
साई सुदर्शन
देवदत्त पडिक्कल
ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
रविंद्र जडेजा (उपकप्तान)
वाशिंगटन सुंदर
जसप्रीत बुमराह
अक्षर पटेल
नीतीश कुमार रेड्डी
एन. जगदीशन
मोहम्मद सिराज
प्रसिद्ध कृष्णा
कुलदीप यादव
वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम
रोस्टन चेज़ (कप्तान)
जोमेल वारिकन (उपकप्तान)
केवलॉन एंडरसन
एलिक अथानाज़
जॉन कैंपबेल
टैगेनारिन चंद्रपॉल
जस्टिन ग्रीव्स
शाई होप
टेविन इमलाच
अल्जारी जोसेफ
शमर जोसेफ
ब्रैंडन किंग
एंडरसन फिलिप
खारी पियरे
जेडन सील्स
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज शेड्यूल
पहला टेस्ट – 2 से 6 अक्टूबर 2025, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद – सुबह 9:30 बजे से।
दूसरा टेस्ट – 10 से 14 अक्टूबर 2025, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली – सुबह 9:30 बजे से।
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गिल कप्तान; जडेजा बने उपकप्तान

