---Advertisement---

Apollo Tyres को मिली टीम इंडिया की जर्सी की स्पॉन्सरशिप, BCCI के साथ 2028 तक का कॉन्ट्रैक्ट

On: September 16, 2025 10:24 PM
---Advertisement---

Team India New Jersey Sponsor: भारतीय क्रिकेट टीम के जर्सी स्पॉन्सर को लेकर चल रहा सस्पेंस अब खत्म हो गया है। Apollo Tyres (अपोलो टायर्स) को आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया का नया जर्सी स्पॉन्सर चुना गया है।

यह बड़ा फैसला उस समय आया है जब बीसीसीआई (BCCI) ने Dream11 के साथ चल रही स्पॉन्सरशिप डील को रद्द कर दिया था। दरअसल, भारत सरकार ने हाल ही में रीयल-मनी गेमिंग ऐप्स पर बैन लगा दिया, जिसके बाद Dream11 को टीम इंडिया की जर्सी से हाथ धोना पड़ा।

बोली प्रक्रिया में Apollo Tyres का पलड़ा भारी

2 सितंबर को बीसीसीआई ने जर्सी स्पॉन्सरशिप के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया शुरू की थी। इसमें कई सेक्टर्स की कंपनियों को बाहर रखा गया था, जिनमें गेमिंग, बेटिंग, क्रिप्टो, तंबाकू, बैंकिंग, इंश्योरेंस, और स्पोर्ट्स वियर कंपनियां शामिल थीं।

इस प्रक्रिया में Apollo Tyres ने सबसे ऊंची बोली लगाई। कंपनी ने बीसीसीआई को प्रति मैच 4.5 करोड़ रुपये देने का ऑफर दिया, जो पहले Dream11 द्वारा दिए जा रहे 4 करोड़ रुपये से ज्यादा है। यह नया करार 2028 तक मान्य रहेगा। कंपनी साल 2028 तक 142 मैचों के लिए BCCI को 579 करोड़ रुपए देगी। इन 142 मैचों में 21 मैच ICC इवेंट्स में होंगे।

अब जर्सी पर चमकेगा Apollo Tyres का लोगो

इस डील के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर अब Apollo Tyres का लोगो नजर आएगा। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह साझेदारी न सिर्फ टीम इंडिया को मजबूत ब्रांड सपोर्ट देगी, बल्कि Apollo Tyres की ब्रांड वैल्यू को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नया मुकाम दिलाएगी।

एशिया कप और महिला टीम खेल रही थी बिना स्पॉन्सर

गौरतलब है कि Dream11 के हटने के बाद भारतीय पुरुष टीम एशिया कप में बिना किसी जर्सी स्पॉन्सर के खेल रही थी। इसी तरह महिला टीम भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल की तीन मैचों की सीरीज में बिना स्पॉन्सर मैदान पर उतरी थी।

सरकार द्वारा पारित Online Gaming Act 2025 के तहत रीयल मनी से खेले जाने वाले गेम्स पर प्रतिबंध लगाया गया है। यही कारण रहा कि Dream11 को स्पॉन्सरशिप से हाथ खींचना पड़ा और BCCI को नए स्पॉन्सर की तलाश करनी पड़ी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now