---Advertisement---

टीम इंडिया की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त, ऑस्ट्रेलिया को चौथे मैच में 20 रनों से हराया

On: December 2, 2023 12:43 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

INDIA vs AUSTRALIA T20 Series:- भारतीय टीम ने रायपुर में खेले गए चौथे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराया। इसी के साथ 5 मैचों की इस सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया। सूर्यकुमार यादव का कप्तानी डेब्यू भी सीरीज जीत के साथ हुआ। भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 174 रन बनाए जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट पर 154 रन ही बनाने दिए। अब दोनों टीमों के बीच पांचवां एवं आखिरी टी20 मुकाबला 03 दिसंबर को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

चौथे टी20 में जीत के साथ ही एक धांसू रिकॉर्ड भी भारत के नाम हो गया है। भारत अब सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली टीम बन गया है। इस मामले में भारत ने पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पाकिस्तान ने अब तक 226 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में से 135 मैच जीते हैं। वहीं भारतीय टीम ने 213 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे 136 में जीत हासिल हुई। ऐसे में भारतीय टीम अब टॉप पर काबिज हो चुकी है। न्यूजीलैंड टीम इस मामले में तीसरे नंबर पर है, जिसने 200 टी20 मैचों में से 102 में जीत हासिल की है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया (95) और साउथ अफ्रीका (95) का नंबर आता है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now