रूस के मिशन मून से जुडी हुई बडी खबर आ रही है, रूस के LUNA-25 में तकनीकी गड़बडी की खबर है ꫰ रूस की स्पेस एजेंसी ‘राॅसकाॅसमाॅस’ के मुताबिक़ LUNA-25 के आरबीट बदलने के दौरान इमरजेंसी की नौबत आ गई है ꫰ जिसके बाद मून मिशन की टीम इसका विश्लेषण कर रही है ꫰
रूस ने LUNA-25 को, 21 अगस्त को चाँद पर लैंड कराने की प्रोग्रामींग की थी,लेकिन उससे पहले ही बडी तकनीकी गड़बडी सामने आई है ꫰ प्री-लैंडिंग से पहले आई गड़बडी ने रूसी वैज्ञानिकों को चिंता में डाल दिया है ꫰