ख़बर को शेयर करें।

पिन्टू कुमार

गढ़वा: पेशका को प्रखण्ड का दर्जा दिलाने की वर्षों पुरानी मांग को लेकर कल पेशका प्रखण्ड बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले जिला समाहरणालय गढ़वा के समक्ष एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया है।

संघर्ष समिति के अनुसार, प्रस्तावित पेशका प्रखण्ड में मेराल प्रखण्ड के तीन पंचायत — दुलदुलवा, चामा और तिसरटेंटूका, तथा डंडई प्रखण्ड के दो पंचायत — झोतर और तसरार शामिल हैं। ये पांचों पंचायत मिलकर एक पूर्ण प्रखण्ड की संरचना को पूरा  करते हैं। इन पंचायतों को मिलाकर प्रस्तावित पेशका क्षेत्र पूर्ण प्रखंड के लिए उपयुक्त माना गया है। समिति के अध्यक्ष करीब अंसारी ने बताया कि मेराल को प्रखंड बनाए जाने से पूर्व पेशका क्षेत्र से ही प्रखंड संचालन की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन बाद में किसी कारणवश मेराल को प्राथमिकता दे दी गई।

उल्लेखनीय है कि मेराल को प्रखण्ड का दर्जा मिलने से पहले पेशका क्षेत्र से ही प्रखण्ड संचालन की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन किन्हीं कारणोंवश उस समय पेशका को दरकिनार कर मेराल को प्रखण्ड बना दिया गया। इसके बाद से ही पेशका क्षेत्र के लोग लगातार प्रखण्ड की मांग करते आ रहे हैं।

धरना कार्यक्रम के दौरान संघर्ष समिति द्वारा माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम एक मांग पत्र उपायुक्त, गढ़वा के माध्यम से सौंपा जाएगा।

आयोजन समिति ने प्रस्तावित प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिकों एवं ग्रामीणों से सुबह 11 बजे समाहरणालय परिसर में उपस्थित होकर आंदोलन को समर्थन देने की अपील की है।

मुख्य बिंदु

• पेशका प्रखण्ड की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना

• पांच पंचायतों को मिलाकर प्रस्तावित है नया प्रखण्ड

• मुख्यमंत्री के नाम सौंपा जाएगा मांग पत्र

• जनप्रतिनिधियों और आम लोगों से आंदोलन में भाग लेने की अपील

इस मुद्दे पर क्षेत्रीय जनता में उत्साह और उम्मीद दोनों देखी जा रही है कि जल्द ही सरकार इस लंबित मांग पर संज्ञान लेगी।