---Advertisement---

‘तेजस्वी ने मुझे घर से निकाला… संजय-रमीज से सवाल करेंगे तो गाली दिलवाई जाएगी, चप्‍पल से मारा जाएगा’, रोहिणी आचार्य ने लगाए गंभीर आरोप

On: November 15, 2025 10:45 PM
---Advertisement---

पटना: बिहार में महागठबंधन की करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में बड़ा भूचाल आ गया है। पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने न सिर्फ RJD से इस्तीफा दे दिया है, बल्कि अपने परिवार से भी दूरी बनाने का ऐलान किया है। शुक्रवार देर शाम पटना एयरपोर्ट के पास मीडिया के सामने रोहिणी पहली बार खुलकर सामने आईं और उन्होंने परिवार तथा खासकर भाई तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए।

मेरा अब कोई परिवार नहीं है: रोहिणी आचार्य

मीडिया से बात करते हुए रोहिणी ने बेहद भावुक अंदाज़ में कहा, “मेरा कोई परिवार नहीं है। तेजस्वी ने ही मुझे परिवार से निकाला है। उन्हें जिम्मेदारी नहीं लेनी है।” रोहिणी ने आगे कहा कि RJD के भीतर कुछ खास लोगों के कारण उन्हें लगातार अपमानित किया गया, यहां तक कि धमकियों और दुर्व्यवहार की नौबत आ गई

संजय यादव और रमीज पर सीधा हमला

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले संजय यादव और रमीज पर रोहिणी ने सबसे बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, “जब आप संजय और रमीज का नाम लीजिए तो घर से निकाल दिया जाएगा। आपको बदनाम किया जाएगा, आपको गाली दिलवाई जाएगी, आपके ऊपर चप्पल उठाकर मारा जाएगा।”



रोहिणी के इस बयान ने RJD के भीतर चल रहे अंदरूनी विवाद को पूरी तरह उजागर कर दिया है।

परिवार और राजनीति दोनों से दूरी

रोहिणी आचार्य ने कुछ घंटे पहले ही एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर राजनीति और परिवार से दूरी बनाने की भी घोषणा की थी। अब एयरपोर्ट पर दिए गए बयान से साफ है कि मामला सिर्फ राजनीति का नहीं, बल्कि परिवार के भीतर गहरी फूट का है।



RJD में बढ़ी खामोशी, हलचल तेज

रोहिणी के बयान के बाद RJD खेमे में हलचल तेज हो गई है।
पार्टी नेताओं ने फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन ऑफ रिकॉर्ड माना जा रहा है कि रोहिणी के आरोपों ने पार्टी की छवि को बड़ा झटका दिया है, खासकर हार के बाद के इस संवेदनशील दौर में।

राजनीति और परिवार दोनों से दूरी बनाने का ऐलान करने वाली रोहिणी का अगला कदम क्या होगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन पटना एयरपोर्ट पर दिया गया उनका बयान यह संकेत जरूर देता है कि लालू परिवार के भीतर मतभेद इस बार बेहद गहरे हो चुके हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now