---Advertisement---

तेजस्वी यादव ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात, सीट बंटवारे पर हुई चर्चा

On: October 19, 2024 4:02 AM
---Advertisement---

रांची: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने कल देर शाम झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके रांची स्थित आवास पर महत्वपूर्ण मुलाकात की। इस बैठक में राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा और राजद के प्रमुख रणनीतिकार संजय यादव भी मौजूद रहे।


सूत्रों के अनुसार, इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति को लेकर चर्चा करना था। राजद नेताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड में राजद के लिए इस बार ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की मांग रखी। यह माना जा रहा है कि पार्टी झारखंड में अपना जनाधार बढ़ाने और अधिक राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now