---Advertisement---

देवघर पहुंचे तेजस्वी यादव, बोले– 14 नवंबर को बनेगी महागठबंधन की सरकार

On: November 8, 2025 2:30 PM
---Advertisement---

देवघर: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंगलवार देर रात देवघर पहुंचे। वे मोहनपुर प्रखंड के चोपड़ा मोड़ स्थित एक स्थानीय होटल में ठहरे। बुधवार सुबह उन्होंने अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, जहां स्थानीय स्तर पर चुनावी रणनीति पर भी चर्चा हुई।

इसके बाद तेजस्वी यादव देवघर एयरपोर्ट से पूर्णिया के लिए रवाना हो गए। रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में उन्होंने बिहार की राजनीति पर बड़ा बयान दिया। तेजस्वी यादव ने दावा किया कि इस बार बिहार की जनता ने महागठबंधन के पक्ष में स्पष्ट जनादेश देने का मन बना लिया है।

तेजस्वी ने कहा, “14 नवंबर को महागठबंधन की सरकार बन रही है। पहले चरण में ही एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकने की शुरुआत हो चुकी है। जनता अब बदलाव चाहती है और इस बार बदलाव निश्चित है।”

उन्होंने आगे कहा कि राज्य के ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक जनता का रुझान महागठबंधन की ओर झुक चुका है। तेजस्वी यादव ने क्षेत्रीय लोकतांत्रिक ताकतों की एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि यही एकजुटता आने वाले समय में बिहार में नई दिशा तय करेगी।

तेजस्वी के इस बयान के बाद स्थानीय कार्यकर्ताओं में नया जोश देखा जा रहा है। देवघर और आसपास के इलाकों में उनके समर्थकों के बीच यह चर्चा जोर पकड़ चुकी है कि इस बार चुनावी समीकरण पूरी तरह बदल सकते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now