सिल्ली : – धोवरटिकरा से सिल्ली आने के दौरान एक टेंपो ने सड़क किनारे खड़ी पिकअप वैन को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में टेंपो सवार सात लोग घायल हो गए। टेंपो संख्या (JH01 BA 8124) सिल्ली पहुंचने ही वाला था कि सिल्ली ग्राम विकास स्कूल के पास सड़क किनारे खड़ी पिकअप वैन (संख्या JH01 FL 5992) से सीधी भिड़ंत हो गई।दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्ली पहुंचाया। अधिकतर यात्रियों को हल्की चोटें आईं, लेकिन 11 वर्षीय बच्ची खुशी कुमारी को सिर में गंभीर चोटें लगीं। परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए सिंगपुर नर्सिंग होम ले गए, जहां डॉक्टर रमनेश प्रसाद द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है। बच्ची की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।बताया गया कि खुशी कुमारी अपनी मां के साथ सिल्ली बाजार में खरीदारी करने जा रही थी तभी हादसा हो गया। सूचना पर सिल्ली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और टेंपो व पिकअप वैन को जब्त कर थाना ले गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।
सड़क किनारे खड़ी पिकअप वेन से टेंपो की टक्कर 7 घायल 11 वर्षीय बच्ची की स्थिति गंभीर










