---Advertisement---

सड़क किनारे खड़ी पिकअप वेन से टेंपो की टक्कर 7 घायल 11 वर्षीय बच्ची की स्थिति गंभीर

On: December 13, 2025 8:39 AM
---Advertisement---

सिल्ली : – धोवरटिकरा से सिल्ली आने के दौरान एक टेंपो ने सड़क किनारे खड़ी पिकअप वैन को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में टेंपो सवार सात लोग घायल हो गए। टेंपो संख्या (JH01 BA 8124) सिल्ली पहुंचने ही वाला था कि सिल्ली ग्राम विकास स्कूल के पास सड़क किनारे खड़ी पिकअप वैन (संख्या JH01 FL 5992) से सीधी भिड़ंत हो गई।दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्ली पहुंचाया। अधिकतर यात्रियों को हल्की चोटें आईं, लेकिन 11 वर्षीय बच्ची खुशी कुमारी को सिर में गंभीर चोटें लगीं। परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए सिंगपुर नर्सिंग होम ले गए, जहां डॉक्टर रमनेश प्रसाद द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है। बच्ची की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।बताया गया कि खुशी कुमारी अपनी मां के साथ सिल्ली बाजार में खरीदारी करने जा रही थी तभी हादसा हो गया। सूचना पर सिल्ली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और टेंपो व पिकअप वैन को जब्त कर थाना ले गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now