---Advertisement---

क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में ‘टेंढी़-हरैया’ की टीम बनी विजेता, मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

On: December 5, 2023 2:34 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

गढ़वा:- मेराल प्रखंड के हासनदाग गांव स्थित जीपीएस के मैदान में स्वर्गीय कौशल कुमार ठाकुर स्वतंत्रता सेनानी क्रिकेट स्मृति क्लब टूर्नामेंट के तत्वाधान में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हासनदाग बनाम टेढ़ी-हरैया के टीमों के बीच खेला गया। जिसमें टेढ़ी हरैया के टीम टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी। टेढ़ी हरैया की टीम ने 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 89 रन बनाए।
जबकि जवाबी पारी खेलने उतरी हसनदाग की टीम 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 85 रन ही बना सकी। इस तरह इस टूर्नामेंट में टेंढी़-हरैया की टीम ने हासनदाग के टीम को हराकर मैच अपने नाम कर लिया।
इस अवसर पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने नेटेढ़ी हरैया के विजेता टीम को 21000 नगद एवं शील्ड दिया।
वहीं, उपविजेता हासनदाग की टीम को मंत्री ने 15000 नगद एवं शील्ड प्रदान कर खिलाड़ियों के हौसले को बढ़ाया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके द्वारा ‘खेलो गढ़वा’ के तहत लगातार खिलाड़ियों के हौसला बढ़ाया जा रहा है। वे लगातार गढ़वा के खिलाड़ियों को राज्य एवं देश स्तर पर प्रतिभा निखारने के लिए खिलाड़ियों को सहयोग कर रहे हैं।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि “इस सरकार में चारों तरफ विकास ही विकास नजर आ रहा है। सरकार द्वारा सभी जर्जर सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। पूर्व के लोगों के कार्यकाल में सड़क की स्थिति बिल्कुल ही दयनीय थी। लेकिन आज हासनदाग से मेराल प्रखंड मुख्यालय पहुंचने में मात्र 10 से 15 मिनट का समय लग रहा है। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान में रखते हुए लगातार जनहित के कार्य को किया जा रहा है। पिछले साठ वर्षों की कार्यकाल से अधिक इस 4 साल की कार्यकाल में विकास योजना धरातल पर दिखने को मिल रहा है।” मंत्री ने कहा कि उनका प्रयास है कि हासनदाग पंचायत भवन के मैदान में स्टेडियम की निर्माण यथाशीघ्र हो। इसका प्रक्रिया भी आगे बढ़ चुकी है। मंत्री ने कहा कि अगर सरकारी प्रक्रिया से स्टेडियम बनाने में देरी होगी तो वह अपने निजी राशि से गैलरी एवं मंच बनाने का काम करेंगे। इस अवसर पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह, जिलाअध्यक्ष तनवीर आलम, मनोज झा, ज्ञान रंजन मिश्र, सूर्य प्रकाश, राजबली चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे। इस आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में कॉमेंटेटर का काम अनिल चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र चौधरी, मनोहर मुकुंद ने किया। जबकि स्कोरर का काम शिवदत्त चौधरी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफलता में कमेटी के संतोष रजक, कुंदन चौधरी ,आशीष पासवान, उपमुखिया अविनाश चौबे, अमित चौबे, अंतू चौधरी, नागेंद्र चौधरी, गुलबास अंसारी, मुबारक अंसारी सहित कई लोग।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

मंईयां सम्मान योजना: दुर्गा पूजा पर झारखंड की महिलाओं को मिला तोहफा, सरकार ने खाते में भेजे पैसे

प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के तत्वाधान में षष्टी मानव सेवा को समर्पित,रक्तदान शिविर

शहीद भगत सिंह जयंती के अवसर पर शहीद भगत सिंह चौक राहे में साम्राज्यवाद विरोधी दिवस मनाया गया, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का पूतला फूंका

बुद्धा पब्लिक स्कूल में गरबा और डांडिया कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मुरी ओपी एवं सिल्ली थाना ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च

IND vs PAK Final: भारत ने 9वीं बार जीता एशिया कप, रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को चटाई धूल; फाइनल में चमके तिलक-कुलदीप