ख़बर को शेयर करें।

सरायकेला खरसावां :सरायकेला थाना क्षेत्र के घाघी नारायणपुर गांव में मुहर्रम तजिया के दौरान दो समुदायों के बीच तजिया जुलूस के मार्ग को लेकर तनाव का माहौल कायम हो गया।घटना के बाद वहां मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। इसको लेकर पुलिस लगातार गश्ती कर रही है। प्रशासन और पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया है लेकिन फिलहाल अंदरुनी तौर पर तनाव व्याप्त रहने की खबर है।

ग्रामीणों के मुताबिक जुलूस में शामिल लोग निर्धारित मार्ग से जुलूस नहीं ले जा रहे थे। गांव के धार्मिक स्थल पर जाकर वे लोग नारेबाजी करते हुए डीजे बजाने लगे, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया। इसी दौरान एक समुदाय ने दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति पर हमला किया फिर जुलूस से लौटे लोगों ने दूसरे समुदाय पर हमला कर दिया। इस घटना में दो लोगों के घायल होने की बात बताई जा रहे घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

माहौल खराब होता देख पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। मौके पर एसडीओ सुनील प्रजापति, एसडीओ संतोष मिश्रा, प्रशिक्षु डीएसपी पूजा कुमारी, इंस्पेक्टर शंभु गुप्ता समेत अन्य लोग पहुंचे और हंगामा को शांत कराया। दोनों पक्षों से शांति बनाने की अपील की गयी है और सभी को अपने घरों में भेज दिया गया है। वहां की स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बतायी जा रही है।