---Advertisement---

बहराइच: आदमखोर भेड़ियों का आतंक, 8 लोगों की मौत, इलाके में दहशत

On: August 26, 2024 1:03 PM
---Advertisement---

बहराइच (उत्तरप्रदेश): ज़िला आदमखोर भेड़ियों के आतंक से परेशान है। ये आदमखोर भेड़िए बीते 35 दिनों में 7 बच्चों सहित 8 लोगों की जान ले चुके हैं। आलम ये है कि स्थानीय भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह भी हाथ में बंदूक लेकर रात में पहरा देते हुए नज़र आए। लोग इतने दहशत में हैं कि खेत नहीं जा पा रहे हैं। ग्रामीण रात-रात भर जाग कर अपने बच्चों और परिवार की रखवाली कर रहे हैं।

भेड़ियों को पकड़ने के लिए पांच जिलों की वन विभाग की टीम के साथ जिले के 16 अधिकारी निगरानी कर रहे हैं। लेकिन वन विभाग की टीम को अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है। प्रमुख वन संरक्षक रेनू सिंह बहराइच पहुंची और हमला ग्रस्त इलाकों का दौरा किया। गांव वालों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि जल्द ही भेड़ियों को पकड़ लिया जायेगा। जिस वजह से ग्रामीणों में बेहद नाराजगी है। वहीं गांव वालों के साथ भाजपा विधायक रात-रात भर खुद पहरा दे रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now