मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों बालू माफिया बेखौफ होकर बांकी नदी से अवैध रूप से रातभर बालू निकाल रहे हैं और तीन से चार हजार रुपये प्रति ट्रैक्टर के हिसाब से बेच रहे हैं।
इस संबंध में टड़हे गांव निवासी राधेश्याम पासवान के पुत्र नारद पासवान ने उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा को शिकायत पत्र देकर जान-माल की सुरक्षा की मांग की है।
नारद पासवान ने बताया कि 25 सितंबर की रात लगभग 8 बजे जब उसने बांकी नदी से अवैध बालू उठाव कर रहे बालू माफिया दिनेश बैठा के पुत्र आलोक बैठा को रोकने का प्रयास किया, तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई की और बालू पर पटककर घायल कर दिया। इतना ही नहीं, आलोक बैठा ने पिस्टल निकालकर उस पर तान दिया और धमकी दी कि भाग जाओ, नहीं तो गोली मार देंगे।
इसी दौरान एक अन्य बालू माफिया, स्व. बच्चू यादव का पुत्र सुनील यादव भी धमकी देते हुए बोला कि “एससी-एसटी केस उठा लो, नहीं तो जान से मार देंगे।”
नारद पासवान ने शिकायत में कहा कि इससे पहले भी उसने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कार्रवाई न होने से बालू माफिया प्रशासन से बेखौफ होकर न सिर्फ अवैध कारोबार कर रहे हैं बल्कि विरोध करने वालों पर हमला कर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं।
मझिआंव में बालू माफियाओं का आतंक, ग्रामीण को पीटकर दी जान से मारने की धमकी

