---Advertisement---

श्री बंशीधर नगर में चोरों का आतंक बढ़ा, जनरल स्टोर में चोरी के बाद आभूषण दुकान से 10 लाख की चोरी,पुलिस बनी चुनौती

On: March 4, 2024 6:56 AM
---Advertisement---


शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– शहर में इन दिनों चोरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। चोर आए दिन किसी न किसी के दुकान में हाथ साफ करते जा रहे हैं। इन सक्रिय चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। पिछले चार दिन पूर्व ट्रॉमा सेंटर के निकट जनरल स्टोर में रोशनदान तोड़कर 65 हजार रूपए की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। इसी बीच रविवार की रात्रि में थाना से कुछ ही दूरी पर चचेरिया पुल के पास निकट यमुना ज्वेलर्स आभूषण दुकान में अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के आभूषण एवं नगद की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। चोरों ने दुकान की दीवार को काटकर दुकान में प्रवेश किए उसके बाद दुकान रखे लॉकर को तोड़कर सारा खजाना लेकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार आभूषण दुकान से चोरों ने लगभग 7 से 8 किलो की चांदी, 22 एवं 18 कैरेट के सोने के आभूषण के साथ-साथ 40 हजार नगद समेत 10 लाख रुपए की चोरी की है। आभूषण दुकान में भीषण चोरी के बाद शहर की दुकानदारों में दहशत का माहौल है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखी जा रही है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now