अहमदाबाद: साबरमती सेंट्रल जेल में सोमवार को एक गंभीर घटना सामने आई, जहां आतंकवाद के आरोपी अहमद मोहियुद्दीन सैयद पर तीन कैदियों ने मिलकर हमला कर दिया। हमले के दौरान स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप कर उसकी जान बचाई। घटना होते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और मामले की जांच के लिए गुजरात एटीएस और रानिप पुलिस तुरंत जेल पहुंची। 8 नवंबर को ATS ने डॉ. अहमद समेत तीन आतंकियों को रिसीन जहर से बड़े हमले की साजिश में गिरफ्तार किया था।
कैदियों ने बिना चेतावनी किया हमला
जेल अधिकारियों के अनुसार, हमला जेल परिसर के अंदर अचानक और बिना किसी पूर्व विवाद के हुआ। तीनों कैदी सैयद पर टूट पड़े और उसे बुरी तरह घायल कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि अभी तक हमले की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है और न ही घायल कैदी सैयद ने कोई कारण बताया है।
अहमदाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती
हमले के बाद घायल सैयद को तत्काल अहमदाबाद सिविल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी आंख, चेहरा और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं। उसकी मेडिकल जांच जारी है और हालत में धीरे-धीरे सुधार होने की जानकारी मिली है।
एटीएस और पुलिस मिलकर कर रहीं जांच
घटना के बाद एटीएस और पुलिस ने अलग-अलग एंगल से जांच शुरू कर दी है। हमलावर कैदियों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामले में जल्द खुलासा होने की उम्मीद है।
जेल प्रशासन सुरक्षा और कड़ा करेगा
जेल अधिकारियों ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच चल रही है। भविष्य में किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए जेल परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू किए जा सकते हैं। अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि हाई-रिस्क कैदियों की निगरानी और सख्त की जाएगी।
साबरमती जेल में बंद आतंकी अहमद की जमकर पिटाई, कैदियों ने पीट-पीटकर किया बुरा हाल; रिसीन जहर से लोगों को मारने की साजिश में हुई थी गिरफ्तारी














