---Advertisement---

साबरमती जेल में बंद आतंकी अहमद की जमकर पिटाई, कैदियों ने पीट-पीटकर किया बुरा हाल; रिसीन जहर से लोगों को मारने की साजिश में हुई थी गिरफ्तारी

On: November 19, 2025 12:47 PM
---Advertisement---

अहमदाबाद: साबरमती सेंट्रल जेल में सोमवार को एक गंभीर घटना सामने आई, जहां आतंकवाद के आरोपी अहमद मोहियुद्दीन सैयद पर तीन कैदियों ने मिलकर हमला कर दिया। हमले के दौरान स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप कर उसकी जान बचाई। घटना होते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और मामले की जांच के लिए गुजरात एटीएस और रानिप पुलिस तुरंत जेल पहुंची। 8 नवंबर को ATS ने डॉ. अहमद समेत तीन आतंकियों को रिसीन जहर से बड़े हमले की साजिश में गिरफ्तार किया था।

कैदियों ने बिना चेतावनी किया हमला

जेल अधिकारियों के अनुसार, हमला जेल परिसर के अंदर अचानक और बिना किसी पूर्व विवाद के हुआ। तीनों कैदी सैयद पर टूट पड़े और उसे बुरी तरह घायल कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि अभी तक हमले की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है और न ही घायल कैदी सैयद ने कोई कारण बताया है।

अहमदाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती

हमले के बाद घायल सैयद को तत्काल अहमदाबाद सिविल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी आंख, चेहरा और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं। उसकी मेडिकल जांच जारी है और हालत में धीरे-धीरे सुधार होने की जानकारी मिली है।

एटीएस और पुलिस मिलकर कर रहीं जांच

घटना के बाद एटीएस और पुलिस ने अलग-अलग एंगल से जांच शुरू कर दी है। हमलावर कैदियों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामले में जल्द खुलासा होने की उम्मीद है।

जेल प्रशासन सुरक्षा और कड़ा करेगा

जेल अधिकारियों ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच चल रही है। भविष्य में किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए जेल परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू किए जा सकते हैं। अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि हाई-रिस्क कैदियों की निगरानी और सख्त की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now