जम्मू-कश्मीर: जम्मू कश्मीर के कठुआ से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां आतंकियों ने देर रात सेना के एक कैंप पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। आतंकवादियों ने देर रात बिलावर इलाके के भटोडी और मुआर इलाके में सेना कैंप को अपना निशाना बनाया। इस हमले के जवाब में सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। फिलहाल, सेना के कैंप पर हमला करने वाले आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।