ख़बर को शेयर करें।

जम्मू-कश्मीर: घाटी में आतंकरोधी अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है, जिसमें भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह ठिकाना काफी पुराना लगता है और काफी समय से इस्तेमाल में नहीं था। इस ठिकाने को नष्ट कर दिया गया है ताकि आतंकी इसका इस्तेमाल न कर सके।

कुपवाड़ा पुलिस से मिली विशेष जानकारी के आधार पर कुपवाड़ा पुलिस, सेना और बी.एस.एफ. द्वारा नांगरी वन, दर्दपोरा क्रालपोरा, कुपवाड़ा के सामान्य क्षेत्र में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस दौरान हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया। जिसमें 8 A.K मैगजीन, 445 जिंदा A.K राउंड, 1 पिस्तौल, 3 पिस्तौल मैगजीन, 13 जिंदा पिस्तौल राउंड और 1 हैंड ग्रेनेड शामिल है।