Key Conspirator Kidnapped:- बीते एक साल में, पाकिस्तान में बैठकर भारत में हमले करवानें वाले कई आतंकी अज्ञात हमलावरों द्वारा मारे गए हैं। इसी बीच एक और बड़ी खबर आ रही है, साल 2019 में CRPF के काफिले पर हमले की योजना बनाने वाले, जैश-ए-मोहम्मद के टाॅप कमांडर आतंकवादी, मोहीउद्दीन औरंगजेब आलमगीर का अज्ञात लोगों द्वारा पाकिस्तान के हाफिजाबाद में अपहरण कर लिया गया है।
BIG BREAKING NEWS – Top Jaish Terrorist Mohiuddin Aurangzeb Alamgir has been kidnapped by UNKNOWN car riders in Hafizabad, Pakistan 🔥🔥
He was a key conspirator of the 2019 terror attack on a CRPF convoy at Pulwama.
He was on the way to family function in Dera Haji Ghulam.…
औरंगजेब आलमगीर अपने एक रिश्तेदार के साथ एक पारिवारिक समारोह में जा रहा था तभी कार सवार अज्ञात लोगों ने उसे रोका और रिश्तेदार सहित उसे अगवा कर लिया। फिलहाल दोनों के बारे में पता नहीं है कि वो कहां हैं। अपहरण के बाद पाकिस्तान सेना और आईएसआई (ISI) ने हाफिजाबाद में कई जगह छापेमारी की, लेकिन दोनों को खोजा नहीं जा सका। घटना के वक्त औरंगजेब आलमगीर बाइक पर सवार था, उसकी बाइक पाकिस्तान सेना को एक सुनसान जगह पर मिली है।
औरंगजेब आलमगीर ने साल 2019 में सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर हमला करने और इसकी योजना बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस हमले में सीआरपीएफ (CRPF) के 40 जवान शहीद हुए थे।